×

उदयपुर में आज 32 कोरोना पॉजिटिव मिले

एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 180 हुई 

 

उदयपुर 16 अप्रैल 2023। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कल की रिपोर्ट में जहाँ 51 पॉजिटिव मिले थे वहीँ आज 32 कोरोना पॉजिटिव मिले। 

सीएमएचओ डॉक्टर शंकर बामनिया ने बताया कि आज कोविड के 437 सैम्पल लेकर जाँच की गयी जिसमें 32 पॉज़िटिव एवं एवम 405 नेगेटिव आए।  32  पॉज़िटिव कोरोना रोगियों में से 26 शहरी क्षेत्र में पाए गए जिसमें से 25 नये, 1 पूर्व में पॉजिटिव पाए गए लोगों के क्लोज़ कांटैक्ट है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पाए गए 6 पॉजिटिव लोगों में से सभी 6 नए रोगी है।  

अब तक कुल 76426 पॉज़िटिव कोरोना मरीज सामने आए,जिसमें से 75641 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज्ड हो चुके है। इसके अतिरिक्त 172 होम आइसोलेशन में तथा 180 कुल ऐक्टिव रोगी है। यानि 8 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है। वहीँ आज 9 मरीज़ो की रिकवरी भी दर्ज की गई है।  

बढ़ते कोरोना को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर बामनिया ने सभी लोगों को जागरूक रहने, अप्रोप्रीयट कोरोना बिहेव्यर की पालना सूनिश्चित करने, नियमित रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टन्स रखने, बार- बार हाथ धोने के साथ सेनेटाइजर उपयोग में लेने तथा कोरोना के लक्षण होने पर नज़दीकी चिकित्सालय तुरंत बताने को आह्वान किया है।