Rajsamand जिले में चार नए उप नगरीय श्रेणी मार्गों की मिली स्वीकृति
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने किया आदेश जारी
राजसमंद 20 नवंबर 2024। राज्य के परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणा संख्या 6 (4) में स्टेज केरिएज वाहनों का कवरेज बढ़ाने के लिए उपनगरीय श्रेणी के 40 नये मार्ग खोले जाने की घोषणा की गई है। परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार मोटर यान अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के अंतर्गत मंजिली वाहनों के लिये मार्गों को लोकहित में उपनगरीय मार्ग की श्रेणी में खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन 34 मार्गों को लोकहित में उपनगरीय मार्ग घोषित किया गया है। इन मार्गों का वर्गीकरण उपनगरीय मार्ग होगा एवं इन उपनगरीय मार्गों के लिये मंजिली गाड़ी के परमिट मंजूर किये जा सकेगें। इन उप नगरीय मार्गों पर संचालित निजी वाहनों के प्रारम्भ होने का स्थल (बस स्टैंड) तथा इन मार्गों के वायाज के स्टैंडों का निर्धारण संबंधित सचिव, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण (प्रादेशिक परिवहन अधिकारी) सुनिश्चित करेंगे।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि राजसमंद जिले में चार मार्ग स्वीकृत हुए हैं। इन मार्गों के लिए स्वीकृत होने से परिवहन सुविधाओं में विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
उन्होंने बताया कि पहला मार्ग कांकरोली से गंगापुर वाया भावा, मादड़ी, रूपाखेड़ा, कुंवारिया, फियावड़ी, कुरज चौराहा, खण्डेल, लापसिया, टपरिया खेड़ी, पोटला, सहाड़ा है।
दूसरा मार्ग कांकरोली से देवगढ़ वाया टीवीएस चौराहा, बजरंग चौराहा, राजनगर बस स्टेण्ड, राजनगर, भगवान्दा, मारचना, पसूंद, मोखमपुरा, केलवा, दुर्गा कुण्ड, मादड़ी देवस्थान, माण्डावाड़ा, पड़ासली. मान सिंह जी का गुड़ा, धानीन, गोमती, लाम्बोड़ी, कितेला स्टेण्ड, दराड़ा, मादा की बस्सी, दिवेर, छापली, बाघाना, कामलीघाट होगा।
तीसरा मार्ग भीम से देवगढ़ वाया कुकरखेड़ा, चुना का भट्टा, 40 माइल, कुशलपुरा, समिति, ताल. सुरपुरा, रघुनाथपुरा, लक्ष्मीपुरा, ईसरमण्ड चौराहा, लसानी, आन्ती, सोपारी, भीलवाड़ा मोड़ होगा।
इसी तरह चौथा मार्ग कांकरोली से केलवाड़ा वाया टीवीएस चौराहा, बजरंग चौराहा, राजनगर बस स्टेण्ड, राजनगर, भगवान्दा, मोरचना, पसुंद, मोखमपुरा, केलवा, दुर्गा कुण्ड, मादड़ी, माण्डावाड़ा, पडासली, मानसिंह जी का गुड़ा, धानीन, गोमती, जणावद, नीमड़ी, डूंगर जी गुड़ा, टाडा वाड़ा, भोपजी की भागल, चारभुजा. मेवाडिया चौराहा, मेवाडिया, भोजेला, रिंछेड़, रूड की भागल, आमज माता मंदिर, धोला की ओड. भगत तलाई, ओडवाडिया, ओलादर, मजेरा होगा।