उदयपुर में कोरोना से अब तक 4 पॉजिटिव
उदयपुर 3 अप्रैल 2020 । वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चूका कोरोना के कहर से अब तक बचा झीलों का शहर अब चपेट में आ चूका है। कल शहर के मुल्ला तलाई क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोर पॉजिटिव पाया गया था। जिससे किशोर के सम्पर्क में आये रिश्तेदारों और करीबियों को आइसोलेट कर दिया गया था। सभी लोगो की जांच के बाद 13 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि तीन लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस प्रकार लेकसिटी में अब तक संक्रमण से चार लोग पॉजिटिव हो गए है। आज पॉजिटिव पाए गए तीन लोग, कल पॉजिटिव मिले किशोर के परिजन ही है। कल मुल्ला तलाइ क्षेत्र में एक किशोर मुहिब शेख के पॉजिटिव मिलने पर समूचे क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था। आज उसी क्षेत्र से तीन केस और पॉजिटिव पाए गए है।
आज शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार किशोर मुहिब की मौसी उमाना शेख, ताऊ मोहम्मद सुहुलाल और भाई नौहीद शेख की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
आपको बता दे की उमाना शेख एमबी अस्पताल में स्वाइन फ्लू वार्ड में नर्स है और पिछले दिनों में स्वाइन फ्लू वार्ड में तैनात दो डॉक्टर्स और 18 नर्सिंग स्टाफ के साथ ड्यूटी के दौरान सम्पर्क में रही है। ऐसे में प्रशासन को इन सभी लोगो को आइसोलेट करके जांच करनी होगी। यदि कोई डॉक्टर या ने मेडिकल स्टाफ चपेट में आता है तो स्थिति भीलवाड़ा की तरह भयावह हो सकती है।