×

उदयपुर में पिछले पांच से सात दिनों में ब्रिटेन से आए 44 लोग

नई स्ट्रेन को लेकर सरकार दिखा रही है जांच में तेजी

 
सभी यात्री 17 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच आए है, सरकार के निर्देश पर जो भी लोग ब्रिटेन से आ रहे है उनकी गंभीरता से जांच की जा रही है

कोरोना के बाद अब न्यू स्ट्रेन का खतरा सभी को परेशान कर रहा है। ऐसे में उदयपुर में पुरी तरह से न्यू स्ट्रेन वायरस को लेकर सावधानी बरती जा रही है। ब्रिटेन से उदयपुर आए 44 लोग उदयपुर पहुंचे है जिसमें 43 लोगों ने दिल्ली से ही RT-PCR की टेस्ट करवा ली है और 43 लोग ही नेगेटिव रिपोर्ट लेकर उदयपुर पहुंचे है।

जबकि बुधवार पहुंचे एक व्यक्ति की जांच नहीं होने पर उसकी उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही कोरोना जांच करवाई गई है। जिसकी रिपोर्ट का अभी इतंजार है रिपोर्ट आने के बाद ही उस व्यक्ति को घर भेजा जाएगा। अभी उसे होम आईसोलेशन में रखा गया है। यह सभी यात्री 17 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच आए है। सभी यात्री ब्रिट्रेन से दिल्ली और मुम्बई पहुंचे है। उसके बाद उदयपुर आए है।

ब्रिटेन से उदयपुर पहुंचे यह सभी यात्री उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तोड़गढ़, सहित कुछ मध्यप्रदेश के मन्दसौर और नीमच निवासी है। वहीं CMHO दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति से ब्रिटेन से आया उसकी तत्कालीन जांच करवाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सरकार के निर्देश पर जो भी लोग ब्रिटेन से आ रहे है उनकी गंभीरता से जांच की जा रही है।