×

पांचवी बोर्ड की परीक्षाएं-प्रवेश पत्र और पेपर में गड़बड़ियां

30 अप्रैल को हो परीक्षा रही है लेकिन लिफाफे पर 15 अप्रैल अंकित है

 

उदयपुर 30 अप्रैल 2024। पांचवी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। प्रवेश पत्र और पेपर में गड़बड़ियां सामने आई है । चुनाव के चलते पूर्व में टाइम टेबल में बदलाव किया गया था। 

आज पेपर के लिफाफे पर पुरानी तारीख, वार और समय प्रिंट मिले। जिससे एग्जाम सेंटर पर टीचर भी कंफ्यूज हो गए। 

आज 30 अप्रैल को हो परीक्षा रही है लेकिन लिफाफे पर 15 अप्रैल अंकित है। परीक्षा का समय सुबह 8.00 से 10.30 तक होने वाले पेपर का समय लिफाफे पर 11.00 से 1.30 छपा हुआ है।