{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में आज बुधवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मिले

उदयपुर में अब तक कुल पॉजीटिव संख्या 669
 
इनमे से 615 ठीक हो चुके है जबकि 594 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कुल एक्टिव केस 49 है।

 

उदयपुर  24 जून 2020 । उदयपुर जिले में आज बुधवार को 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को जिले के 649 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट अनुसार 643 व्यक्ति नेगेटिव है और 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।      

उदयपुर से प्राप्त रिपोर्ट में आज पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में 2 प्रवासी है जो मुंबई से लौटे है और 2 पूर्व में संक्रमित मरीज़ो के क्लोज़ कांटेक्ट है और 2 अन्य मरीज़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस प्रकार जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 669 हो गई है। 

आज की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीज़ो में दो प्रवासी मुंबई से लौटे है जो की बस्सी सलूम्बर से है। 2 मरीज़ क्लोज़ कांटेक्ट अदकालिया सलूम्बर से है जबकि 1 सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से है और 1 उदयपुर के सूरजपोल के छोटी ब्रह्मपुरी क्षेत्र से पाया गया है।  

इस प्रकार अब उदयपुर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 669 हो गए है। इनमे से 615 मरीज़ ठीक हो चुके है जबकि 594 ठीक हो चुके मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में जिले में कुल एक्टिव केस 49 है।