×

फिर से सर उठा रहा है कोरोना, आज 7 पॉजिटिव मिले

एक्टिव मरीज़ की संख्या 32 है 

 

उदयपुर 20 मार्च 2023। दो साल पहले शुरू हुई सदी की भयावह त्रासदी कोरोना ने एक बार फिर सर उठाना शुरू कर दिया है।  लोग कोरोना को भूल बैठे थे लेकिन कोरोना अभी ज़िंदा है। कहीं नहीं गया है यहीं मौजूद है। उदयपुर में कुछ दिनों से छिटपुट मरीज मिल रहे थे। आज एक बार फिर 7 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए है।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर लाल बामणिया से मिली रिपोर्ट के अनुसार आज 141 लोगो की जांच रिपोर्ट में से 7 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 4 शहरी क्षेत्र से तथा 3 ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

इसी के साथ वर्तमान में कोरोना के एक्टीव केस बढ़कर 32 हो गए है हालाँकि इनमे से कोई अस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में ही है।  कोरोना शुरू होने से अब तक 76121 मरीज़ मिले है।  इनमे से 775 लोगो को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी जबकि 75346 मरीज़ ठीक भी हुए है।