74 उदयपुर वासियों का दल जोगमंडी वाटरफॉल के लिए रवाना
उदयपुर 10 अगस्त 2024। आज सुबह उदयपुर से 74 उदयपुर वासियो का दल वन भ्रमण के लिए सुबह रवाना हुआ। दल कामलीघाट रेलवे स्टेशन से 12:50 वाली ट्रेन पकड़ कर गोरमघाट रेलवे स्टेशन उतरेगा।
उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि 14 किलोमीटर के इस ट्रेन के सफर का आनंद ही कुछ और है, चहुँ और हरी भरी पहाड़िया, कल कल बहते झरने और गुफाओं के मध्य गुजरता अंतर्मन पीछे छोड़ी दुनिया को भूल सा जाता हैं। दल गोरमघाट स्टेशन पे उतर कर 800 मीटर दूर स्थित जोगमंडी झरने का आनंद लेगा। झरने के आनंद के बाद दल फिर फुलाद फॉरेस्ट चौकी से बस में सवार हो उदयपुर के लिए लौट चलेगा।
तिवारी ने बताया इस वन भ्रमण के बाद विभाग 15 अगस्त को भीलबेरी वाटरफॉल, 17 अगस्त को गोरामघाट एवम 24 अगस्त को फुलवारी की नाल वन्यजीव अभ्यारण्य का वन भ्रमण रखेगा जिसकी बुकिंग या जानकारी के लिए शहर वासी विभाग द्वारा मनोनीत नंबर 7568348678 पर संपर्क कर को जा सकेगी।
भीलबेरी वाटरफॉल रावली टॉडगढ़ सैंक्चुरी में आता हैं जिसकी ऊंचाई 182 फीट हैं। भीलबेरी राजस्थान का सबसे ऊंचा झरना हैं, जैव विविधता में काफी समृद्ध यह क्षेत्र औषधीय पौधों के साथ घने ढोक वन से आच्छादित हैं। इसके आलावा स्लॉथ बीयर, तेंदूआ, जंगली सूअर,चार सींग वाले मृग, हाइना, सांभर व पक्षियों की कुछ 100 से अधिक प्रजातियां जैसे ग्रे जंगलफाउल, रेड स्परफाउल, इंडियन ईगल आउल एवम भारतीय गिद्ध रहती हैं।