आज़ादी के 75 वर्ष बाद पहली बार इस गाँव में लहराया तिरंगा
पहली बार लहरायेगा तिरंगा
स्वतन्त्रता दिवस पर आज जहाँ पूरे राष्ट्र में घर-घर तिरंगा का नारा दिया जा रहा है वही एक गाँव उदयपुर के जनजाति क्षेत्र लसाडिया पंचायत समिति अंतर्गत ऐसा भी था जहाँ आज़ादी के 75 वर्ष बाद पहली बार ध्वजारोहण हुआl
इस राजस्व गाँव का नाम है खोखरिया जो भरेव ग्राम पंचायत में स्थित है l गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा संचालित ग्राम जन जागरण अभियान के तहत हर वर्ष ऐसे गाँव में जाकर गाँव के सबसे वृद्ध व्यक्ति के हाथों ध्वजारोहण करने की पहल के तहत आज लसाडिया पंचायत में यह विशेष कार्यक्रम सम्भव हो पायाl गाँव में कल से उत्साह का माहौल बन गया था की इस बार उनके यहाँ पहली बार आज़ादी का पर्व मनाया जाएगा l प्रातःकाल से आदिवासी महिलाओं ने लोकगान एवं गीत के माध्यम से बाहर से पधारे कार्यकर्ताओं के स्वागत में जुटी थी, ग्रामीणों ने पूरे गाँव में तिरंगा यात्रा निकाली l
इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के निदेशक एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या ने बताया कि ध्वजारोहण गाँव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति केशु बाँ उम्र 82 वर्ष के हाथों से करवाने के बाद गाव की पहली ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया l डॉ. पण्ड्या ने उपस्थित लोगों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए इसके इतिहास से सभी को अवगत करवाया l
संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन पाण्डे ने गाँव में विद्यालय न होने से संस्थान के माध्यम से निशुल्क शिक्षा केंद्र जल्द खोलने की बात करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दींl स्थानीय वार्ड पंच एवं लोगों ने ग्राम सभा में विभिन्न समस्याओं को रखाl कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधि, ग्रामीण, बच्चे एवं गायत्री सेवा संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l