ब्रिटेन से आए 821 यात्री, गहलोत सरकार की बढ़ी परेशानी
ब्रिटेन से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में आए यात्रियों को ट्रेस करके उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है
ब्रिटेन से उदयपुर आए लोगों के घर चिकित्सा दल पहुंचने लगे है
कोरोना के बढ़ते मामले में इज़ाफा कम की हुआ था कि ब्रिटेन से न्यू स्ट्रेन कोरना वायरस ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बाद केंद्र सरकार ने वहां से आने वाली फ्लाइट्स पर पाबंदी लगा दी है। ब्रिटेन से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में आए यात्रियों को ट्रेस करके उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्रिटेन में कोरोना के नए वर्जन पर चिंता जताते हुए प्रदेश के लोगों से सचेत रहने के लिए कहा है। सभी यात्रियों की दोबारा कोरोना जांच करवाई जा रही है। वहीं ब्रिटेन से आए यात्रियों में सबसे ज्यादा तादाद जयपुर में देखने को मिली है।
बात करे उदयपुर की तो यहां ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 48 है जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं ब्रिटेन से उदयपुर आए लोगों के घर चिकित्सा दल पहुंचने लगे है। यह चिकित्सा दल ऐसे लोगों के नमुने भी ले रहे है जो दिल्ली से RT-PCR जांच करवा कर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए है।