राजस्थान में के 24 जिलों में पहली बार 84 लोगों की मौत
उदयपुर में 13, जयपुर में 11, जोधपुर में 15 मौत
अलवर में कोरोना विस्फोट
राजस्थान में कोरोना महामारी ने आतंक मचाया हुआ, जहां एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है तो एक तरफ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। राज्य में पहली बार एक दिन में 84 लोगों की मौत हुई है। वहीं राजस्थान में कोरोना के 16438 नए संक्रमित मिले है। ऐसे में राजस्थान के सभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। अस्पतालों में इन मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं बची है। राजस्थान में अलवर में कोरोना विस्फोट हुआ। अलवर में एक दिन में 1621 संक्रमित मिले।
राजस्थान में आज अलवर 1621, भीलवाड़ा 701, जयपुर ,2878 ,जोधपुर 1711,कोटा 955,पाली 794, सीकर 778, उदयपुर 668, अजमेर 640, चुरु 179, बूंदी 121, बाड़मेर 202, दौसा 354, धौलपुर 99, चित्तोड़गढ़ 220, बीकानेर 683, भरतपुर 101, जैसलमेर 176, जालौर 175, झूझंनू 95, टोंक 150, बांरा 201, श्रीगंगानगर 230, हनुमानगढ़ 310, करौली 112, सिरोही 89, प्रतापगढ़ 139, सवाईमाधोपुर 388, बांसवाड़ा 605, राजसंमद 601, नागौर 124, डूगरपुर 134, झालावाड़ 204 संक्रमित मिले।
राजस्थान में पहली बार एक दिन में 84 लोगों की मौत
जोधपुर 15, उदयपुर 13,जयपुर में 11,अलवर 2, भीलवाड़ा 1, कोटा 5, पाली 3, सीकर 4, बीकानेर 6, झालावाड़ 3, चित्तोड़गढ़ 2, डूगरपुर 2, राजसमंद 2, अजमेर 2, बासंवाड़ा 2, भरतपुर 2, नागौर 2, सवाईमाधोपुर 1, प्रतापगढ़ 1 ,सिरोही 1 ,करोली, श्रीगंगानगर, दौसा बांरा में 1-1 मरीज की मौत हुई है।