944 विद्यालयों के 85 हजार 886 छात्र-छात्राओं ने लिया विकसित भारत बनाने का संकल्प
ऐतिहासिक शपथ का हुआ आयोजन
Updated: Jan 16, 2024, 21:38 IST
सलूंबर 16.1.2024- अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जिले के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयो में प्रार्थना सभा में आज छात्र-छात्राओं को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।
जिले के कुल 944 विद्यालयों के 85886 छात्र–छात्राओं ने विकसित भारत की शपथ ली। एसीईओ अनिल पहाड़िया ने बताया की सलूंबर जिले में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन 2047 के तहत भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए सलूंबर जिले के सभी स्कूलों में विकसित भारत शपथ का अयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीईओ सलूंबर पियूष जैन एवं सभी सीबीईओ ने एक मिशन की तरह कार्य करते हुए विशाल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।