×

वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी देश के 87000 हुए कोरोना संक्रमित 

दूसरी डोज के बाद कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के 46% केस केरल में 

 

40 हजार दूसरी डोज के बाद ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के

कोरोना महामारी को हराने का सिर्फ एक रास्ता है वो है वैक्सीनेशन। लेकिन जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज लगवा ली है। फिर भी उनमें कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। सूत्रों के मुताबिक- दूसरी डोज के बाद कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के 46% केस केरल में आए हैं। केरल में करीब 80 हजार ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (टीका लेने के बाद संक्रमण) के मामले सामने आए हैं। इसमें करीब 40 हजार दूसरी डोज के बाद ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के हैं।

देश में दूसरी डोज के बाद 87 हजार से ज्यादा ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं। दूसरी डोज के बाद हुए कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन का 46% सिर्फ केरल से है। बाकी 54% देश के अलग-अलग हिस्सों से रिपोर्ट हुए हैं। दूसरी डोज लगने के बाद भी कोरोना से संक्रमित होना स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है।