उदयपुर में कोरोना का बड़ा प्रहार, आज 89 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले, 143 एक्टिव
तीसरी लहर में अब तक उदयपुर में 216 संक्रमित
उदयपुर में अब तक कुल 56621 संक्रमित
उदयपुर 6 जनवरी 2022। उदयपुर ज़िले में आज एक बार फिर कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। आज उदयपुर में 89 कोरोना पॉज़िटिव मिले, जो कि तीसरी लहर में उदयपुर का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पूर्व 1 जून 2019 में 107 पॉजिटिव मिले थे। पिछले हफ्ते ये संक्रमित सैम्पल में 2 ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मिले। आज 6 लोगो की रिकवरी हुई है। तीसरी लहर का संक्रमण जो कि नवम्बर में शुरू हुआ, उसमे नवम्बर के महीने में जहां 14 संक्रमित मिले, वहीँ दिसम्बर में 63 संक्रमित मिले। जनवरी के 6 दिन में ही यह आंकड़ा 139 पर पहुँच गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 2602 सैम्पल की रिपोर्ट मिली जिसमे से 2513 नेगेटिव और 89 पॉजिटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनूसार ज़िले में आज 89 पॉजिटिव मिलने और 6 रिकवर होने के बाद एक्टिव केस बढ़कर 143 हो गए हैं। जिनमे से 5 रोगी अस्पताल में भर्ती है।
आज की आई सैम्पल रिपोर्ट में संक्रमण की दर बढ़कर 3.42% यानि कल से तिगुनी हो गई है कल 1.31% और परसो 0.55% थी। तीसरी लहर के चलते नवम्बर से अब तक के संक्रमित व्यक्तियों में शहरी क्षेत्र के 175 मरीज़ रहे और ग्रामीण इलाकों के 41 संक्रमित रहे। इस दरमियान 216 पोज़िटिव में से 73 मरीज़ ठीक हुए हैं और 755 की मौत हो चुकी है ।
आज इन क्षेत्रो से पाए गए पॉजिटिव
JR.GIRLS HOSTEL RNT CAMPUS, LAKECITY RESIDENCY APARTMENT SHOBHAGPURA, OLD PG HOSTEL GMCH, KALYAN VIHAR PUROHITON KI MADRI, AR DREAMS SOCIETY SEC.3, GIRIJA VYAS PETROL PUMP, BEDWAS PRATAPNAGAR, CHIRWA BADGOAN, SAHELI NAGAR SUKHADIYA CIRCLE, NEW ASHOK VIHAR SHOPBHAGPURA 100 FT. ROAD, SANSKAR NAVRATNA COMPLEX, NR. MOTHERHOOD BOYS HOSTEL PRATAPNAGAR, POLICE LINE TAKRI, MEGWALO KA MOHLLA NAI, PANCHWATI, GURUKARAN APARTMENT SEC.13, SEVEN LAKE HOTEL SUKHADIYA CIRCLE, BEHIND SHRINATH TRAVELS LAXMI NAGAR SEC.8, RAMDWARA CHOWK BHOPALWADI, GOVIND NAGAR SEC.13, MADHAV NAGAR SHOBHAGPURA, GOVIND NAGAR SEC.13, SHIV PARK COLONY DURGA NURSARY ROAD, SWAROOP SAGAR SIKSHA BHAWAN CHOURAHA, SIKH COLONY KUMHARO KA BHATTA, ASHOK VIHAR SEC.3, B-BLOCK SAJJAN NAGAR, ZINC SMELTOR DEBARI, BADI BADGOAN,TIRUBIL APARTMENT NEW FATEHPURA, MALLATALAI OPP. SBI BANK, BRAHMNO KA VARDA BADGAON, KALKA MATA MANDIR PAYDA, JAI SHREE COLONY BOHRAGANESH JI,ALIPURA OPP. UCO BANK, L-ROAD BHOPALPURA, SAMARPIT COMPLEX SYPHEN CHOURAHA, PANARI UPVAN BEDLA ROAD, VARIYO KI GATI JAGDISH MANDIR, PETROLIUM APARTMENT SUKHADIYA CIRCLE, RAMGIRI BADGOAN, DHABAI JI BADI KRISHNA COMPLEX, SHAKTI NAGAR GALI NO.12, SHIVAM APARTMENT CHETAK CIRCLE, LAXMINARAYAN NAGAR SAVINA, MEERA NAGAR CHITRAKUT NAGAR, SUBHASH NAGAR BN COLLAGE, DABOK CHOURAHA MAVLI RAOD, NURDA MAVLI, GOVIND NAGAR SEC.13, TILAK NAGAR SEC.3, VINAYAK APARTMENT SUKHADIYA CIRCLE, JAGAT MEHTA KI BARI FATEHPURA, IIM BOYS HOSTEL, RAO JI KA HATA, JAWAHER NAGAR , G-BLOCK HM SEC.14, HZL TOWNSHIP DEBARI, FLORA TOWER PULA, UDAIPUR.
आज की रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र से 71 पॉजिटिव मिले है जिनमे से 8 कोरोना वारियर्स, 60 नए केस और 3 क्लोज कांटेक्ट है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 18 पॉजिटिव मिले है जिनमे 12 नए केस और 6 क्लोज कांटेक्ट है। इस प्रकार कुल 89 पॉजिटिव में से 72 नए केस, 8 कोरोना वारियर्स और 9 क्लोज कांटेक्ट है।
कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 56,621 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि 55724 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में 138 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि 5 अस्पताल में भर्ती है । एक्टिव केस भी 143 है। उदयपुर में कोरोना से अब तक कुल 755 लोगो की मौत हो चुकी है।