उदयपुर में आज मिले 9 कोरोना पॉजिटिव
उदयपुर, 6 जून 2020। उदयपुर जिले में आज शनिवार तक प्राप्त हुई रिपोर्ट में 9 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार को जिले के 291 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट अनुसार 283 व्यक्ति नेगेटिव है और 9 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट जयपुर के एमजी अस्पताल से प्राप्त हुई है।
उदयपुर में अब तक कुल पॉजीटिव संख्या 586 हो चुकी है। शनिवार को मिले कोरोना पॉजीटिव में से 1 गीतांजली मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में भर्ती 70 वर्षीय लक्ष नगर तितरड़ी नकवेस मावली से पाया गया है, जिनकी रिपोर्ट जयपुर के एमजी अस्पताल से प्राप्त हुई। जानकी 8 प्रवासी 1 ओरवाडिया, 5 गींगला सलूम्बर, 1 कदमाल गोगुन्दा तथा 1 एमबी अस्पताल स्टाफ संक्रमित पाया गया।
इस प्रकार उदयपुर में तक कुल कोरोना मरीज़ो की संख्या 586 है। जबकि 515 ठीक हो चुके है जिनमे से 460 को डिस्चार्ज किया जा चूका है जबकि कुल एक्टिव मरीज़ो की संख्या 67 है।