गहलोत राज में बने 9 जिले होंगे खत्म
भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला
जयपुर, दिसंबर 28, 2024: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में गहलोत सरकार में बनाए गए 9 जिलों को खत्म करने का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस फैसले के साथ अब राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 41 हो गई है। हालांकि गहलोत राज में बनाए 17 जिलों में 8 जिले यथावत रहेंगे। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है।
राजस्थान में यह 9 नए जिले होंगे समाप्त
दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलें खत्म
गहलोत राज में बने ये जिले बने रहेंगे
बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और संलूबर
भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 17 नए जिलों में से 9 जिलों और 3 संभागों (पाली,सीकर, बांसवाड़ा) को खत्म कर दिया है। कैबिनेट की बैठक में शनिवार को यह फैसला लिया गया है। राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे।
सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती को लेकर बैठक में फैसला नहीं हुआ। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- एसआई भर्ती का प्रकरण आज के एजेंडे में नहीं था, मामला कोर्ट में लंबित है। बैठक में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का स्कोर एक की जगह तीन साल तक मान्य रखने पर फैसला हुआ। खाद्य सुरक्षा योजना में नए लोग जोड़े जाएंगे, 3 महीने के लिए अभियान चला कर नए नाम जोड़े जाएंगे। प्रदेश में पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का पुनर्गठन होगा।