×

तेलुगु फिल्म एवं टेलीविजन एक्ट्रेस दिवि वाध्या उदयपुर पहुंची 

एक फैशन शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप शिरकत करने आई है

 

लेकसिटी में लगातार सेलिब्रिटी एवं कलाकारो का आना लगा रहता है। इसी बीच तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की दीपिका पादुकोण कहे जाने वाली फिल्म अभिनेत्री एवं टेलीविजन एक्ट्रेस दिवि वाध्या उदयपुर पहुंची। एक्ट्रेस दिवि वाध्या उदयपुर में एक फैशन शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप शिरकत करने आई है। एक्ट्रेस दिवि वाध्या तेलुगु फिल्मों में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकी है। वे कई तेलुगु फिल्मों एवं टेलीविजन शो में दिख चुकी है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें दीपिका पादुकोण कहा जाता है। वे तेलुगु बिग बॉस 4 में भी नजर आ चुकी हैं। 

उन्होंने कहा की उन्हें तेलुगु फिल्मों के साथ साथ उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिले तो में जरूर करना चाहूंगी। वे जल्दी ही बॉलीवुड एक्टर के साथ तेलुगु मूवी में नजर आयेगी। एक्ट्रेस दिवि वाध्या ने उदयपुर के खुबसूरती की खूब तारीफ की। दिवि वाध्या ने कहा की वे यहां इवेंट के बाद वे कुछ दिन समर वेकेशन के रूप में यहां एंजॉय करना चाहूंगी।