आईआईएफएल फाउंडेशन के सहयोग से MPUAT में कृषि ड्रोन का संचालन
यह सुविधा क्षेत्र के किसानों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी
उदयपुर 26मई। एमपीयूएटी के संगठन महाविद्यालय सीटीएई के इंस्ट्रक्शनल फार्म में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़, मधु जैन, निदेशक आईआईएफएल फाउंडेशन, डॉ लखन पोसवाल, प्रिंसिपल, आरएनटी मेडिकल कॉलेज और एसओसी सदस्यों द्वारा एक एग्रीकल्चर ड्रोन लॉन्च किया गया।
स्मार्ट विलेज संयोजक डॉ.आई जे माथुर ने बताया कि आईआईएफएल फाउंडेशन मुंबई ने अनुसंधान और शिक्षा के उद्देश्य से एमपीयूएटी को एक कृषि ड्रोन प्रदान किया है। इसकी लागत 30 लाख रुपये है। यह राजस्थान में अपनी तरह का पहला तकनीकी नवाचार है। 26 मई को प्रातः 10.00 बजे आयोजित कार्यक्रम मे माननीय अतिथियो ने इसका अवतरण कियाl
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि वैज्ञानिक एवं विश्वविद्यालय संकल्प बद्ध हैं इस दिशा में तकनीकी नवाचार को अपनाने एवं उसका लाभ किसानों तक पहुंचाने के प्रयास एमपीयुएटी द्वारा समय-समय पर किए जाते रहे हैंl
उन्होंने कहा कि इस दिशा में पहल करते हुए हमने विश्वविद्यालय में डिजिटल प्रयोगशाला भी स्थापित की है जिसके माध्यम से अनेक तकनीकी नवाचार खेती में किए गए हैं जिसका लाभ हमारे क्षेत्र के किसान उठाते हैंl इस प्रयोगशाला मे रोबोट के अलावा औग्मेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, सेंसर आधारित उपकरण स्थापित किये गये हैं, इसी कड़ी में कृषि ड्रोन का प्रयोग खेती-बाड़ी में किया जाएगा जिससे प्रारंभिक रूप से हम फसलों में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह सुविधा क्षेत्र के किसानों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगीl
आईआईएफएल की निदेशक मधु निर्मल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका समूह पहली पीढ़ी के उद्यमियों द्वारा प्रवर्तित भारत में सबसे बड़े वित्तीय सेवाओं के समूह में से एक है। आईआईएफएल फाउंडेशन की गतिविधियां स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और गरीबी उन्मूलन की विचारधारा के माध्यम से समुदायों के बीच प्रभाव पैदा कर रही हैं। गतिविधियां संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों - गुणवत्ता शिक्षा, लिंग समानता, स्वास्थ्य और कल्याण और सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा के उद्देश्यों को पूरा करने के लिये की जाती हैं।
कोविड के दौरान हो चुका है सफल परीक्षण 2021 के दौरान, जब नागरिकों ने कोविड-19 के खिलाफ टीके की अपनी खुराक का लाभ उठाने के लिए कतारों मे खड़े थे तब आईआईएफएल फाउंडेशन ने ब्लू इनफिनिटी फाउंडेशन का समर्थन किया ताकि उन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को टीके पहुंचाने के लिए एक 'ड्रोन' विकसित किया जा सके, जहां सड़क मार्ग से पहुंचना मुश्किल था। इस दिशा मे सफल कदम उठाते हुए एक परियोजना स्वास्थ्य मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार की साझेदारी में महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुरू की गई थी।
ड्रोन आधारित वैक्सीन वितरण प्रणाली ने अपनी प्रत्येक उड़ान के दौरान 300 वाईयल वितरित करने में मदद की। यह 5 किग्रा पेलोड क्षमता के साथ भारत का पहला ऐसा नवाचार बन गया और 25 किमी के दायरे में काम कर रहा है, जो जीवन रक्षक टीकों को जल्द से जल्द वितरित करता है। आईआईएफएल फाउंडेशन की ड्रोन द्वारा वैक्सीन डिलीवरी को प्रतिष्ठित विश्व सीएसआर कांग्रेस (2022) में 'कोविड -19 के लिए सबसे नवीन समाधान' का पुरस्कार मिला है। दुबई एक्सपो 2022 में यह परियोजना चर्चा का विषय थी और कई एशियाई, यूरोपीय और अफ्रीकी सरकारें संबंधित अधिकारियों की अनुमति से इसे दोहराना चाहती हैं।
उसी विशेषज्ञता को लेकर अब महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) के लिए कृषि में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए आईआईएफएल ने ब्लू इन्फिनिटी फाउंडेशन के साथ मिल कर विशेष रूप से एक ड्रोन बनाया गया है। इंजीनियरिंग का यह अद्भुत नमूना खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव करने, दुर्गम क्षेत्रों में संसाधनों को पहुंचाने और समग्र उपज में सुधार के लिए आवश्यक तकनीको को विकसित करने के लिए तैनात किया जाएगा।
प्रो लतिका व्यास ने कार्यक्रम का संचालन किया, डिजिटल लैब प्रभारी डॉ सुनील जोशी ने धन्यवाद दिया, उन्होंने तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि 2 मीटर व्यास के इस ड्रोन मे लगभग 20-25 किलो पे लोड ले कर कार्य करने की क्षमता है , इसमे 4 अर्मस्, 4 पंखो और 2 स्प्रे नोज़ल लगे है जिन्हे आसानी से रेमोटे द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है l