×

ऑल इण्डिया इन्टर जोन हाॅकी महिला चैम्पियनशिप की विजेता बनी जिवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर

उपविजेता रही आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर, तीसरे स्थान पर रही पंजाबी विश्वविद्यालय पटीयाला 

 

माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र रहे समापन समारोह के मुख्य आतिथी

उदयपुर जिले की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को चित्रकूटनगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव पहुंचे। यहां उन्होंने उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की मेजबानी में एस्ट्रो टर्फ कोर्ट पर आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल हॉकी (महिला) चैंपियनशिप में जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर और आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के बीच आयोजित फाईनल मैच को देखा और विजेता दल को ट्राफी प्रदान की।समापन समारोह में  त्रिनिदाद एवं टोबेगो के उच्चायुक्त डाॅ. रोजर गोपाॅल ने तथा विशिष्ट अतिथी के रूप मे लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने शिरकत की। 

राज्यपाल महोदय की ओर से प्रथम तीन टीमो को क्रमशः विजेता को एक लाख ,उप विजेता टीम को पच्चतहर हजार तथा तृतीय टीम को पचास हजार रूपए नकद पुरूस्कार राशि देने की उद्घोषणा की गई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डि श्री अशोक ध्यानचंद को स्मृती चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

आयोजन सचिव डॉ. गिरिराज सिंह चौहान ने बताया ऑल इण्डिया इन्टर जोन हाॅकी महिला चैम्पियनशिप मे जिवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर विजेता, आई.टी.एम विश्वविद्यालय ग्वालियर उपविजेता, तथा तृतीय स्थान पर पंजाबी विश्वविद्यालय पटीयाला रही। आयोजन अध्यक्ष प्रो. शुरवीर सिंह भाणावत ने ऑल इण्डिया इन्टर जोन हाॅकी महिला चैम्पियनशिप का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

 

सह आयोजन सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया ऑल इण्डिया इन्टर जोन हाॅकी महिला चैम्पियनशिप के फाईनल मे जिवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर तथा आई.टी.एम विश्वविद्यालय ग्वालियर के मध्य मुकाबला खेला गया जिसमे जिवाजी विश्वविद्यालय 01-00 से विजयी रही, इससे पहले प्रातःकालीन सत्र मे तीसरे स्थान के लिए पंजाबी विश्वविद्यालय पटीयाला ने सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुना को  03-01 से परास्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

फाईनल मैच के मध्यांतर मे राज्यपाल कलराज मिश्र ने दोनो टीमो के खिलाडीयो से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाऐ प्रेषित की। समारोह के विशिष्ट अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने तृतीय स्थान पर रही पंजाबी विश्वविद्यालय पटीयाला के खिलाडियो को कांस्य पदक से सम्मानित किया। सम्मानिय अतिथी रोजर गोपाॅल ने उपविजेता टीम आई.टी.एम विश्वविद्यालय ग्वालियर को रजत पदक से सम्मानित किया।
 


मुख्य आतिथी राज्यपाल कलराज मिश्र ने विजेता टीम जिवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। माननीय कुलपती प्रो. अमेरिका सिंह जी ने प्रतियोगिता का सफल संचालन करने वाले पुरे देश से आए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय निर्णायको को स्मृती चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र तथा अतिथीयो द्वारा प्रथम चार स्थान पर रही टीमो को ट्राफी प्रदान की साथ प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ह्रितीका को बेस्ट प्लेयर अवार्ड से सम्मानित किया।