{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हेलमेट अभियान को लेकर सर्वदलीय बैठक

बार एसोसिएशन कक्ष में गुरुवार को हुई बैठक 

 

उदयपुर 7 अक्टूबर 2022 । बार एसोसिएशन कक्ष में गुरुवार को हेलमेट अभियान के तहत सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें 25 संगठनों के सदस्यों और पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

दोपहर एक बजे आयोजित बैठक में तय किया गया कि अधिवक्ता, पार्षद, पूर्व पार्षद एवं सामाजिक संगठनों की सामूहिक बैठक कर वृहद रणनीति तय की जाए, साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी सवाल का जवाब नहीं देने पर आक्रोश जताया गया। 

न्यायालय द्वारा पारित निर्णय एवं डिक्री की पालना नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में कार्रवाई करने एवं चल-अचल संपति कुर्क कराने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी एडवोकेट सुंदरलाल मांडावत ने दी।