×

संभाग स्तरीय अमृता हाट का समापन

अंतिम दिन मेलार्थियों ने कठपुतली एवं सांस्कृतिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया

 

उदयपुर, 30 नवंबर। उदयपुर के फतह स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का समापन बुधवार को समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा ने विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को प्रोत्साहित किया और ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं का मनोबल बढ़ता है और वे आत्मनिर्भर बनती है। उन्होंने अमृता हाट का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश चन्द्र ने भी विचार रखे। अंत में महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने वालों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगभग 29.23 लाख से अधिक की बिक्री दर्ज की गई। अंतिम दिन मेलार्थियों ने कठपुतली एवं सांस्कृतिक आयोजन का भरपूर आनंद लिया।