आवारा कुत्तो से त्रस्त क्षेत्रवासियों का एनजीओ पर फूटा आक्रोश
हिरणमगरी सेक्टर 6 में एनिमल फीडर सोसायटी के सदस्य आवारा कुत्तो को खाना खिलने पहुंचे थे
उदयपुर 26 जून 2022 । हिरण मगरी सेक्टर 6 इलाके में उस वक्त माहौल गरमा गया जब रविवार सुबह उदयपुर एनिमल फीडर सोसाइटी के सदस्य आवारा पशुओं को खासकर कुत्तों को खाना खिलाने के लिए इलाके में पहुंचे।
जैसे ही सोसाइटी के सदस्यो ने आवारा कुत्तों को खाना देना शुरू किया, आवारा कुत्तो से त्रस्त क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर उन्हें घेर लिया और उन्हें इन पशुओं को खाना देने से मना किया गया । पिछले रविवार को भी जब फीडर सोसायटी की टीम इस क्षेत्र में आवारा पशुओं को खाना देने पहुंची थी तब भी क्षेत्र वासियों ने नाराजगी जाहिर की थी और आवारा कुत्तो को खाना देने से देने से मना किया था।
एक तरफ सोसाइटी के सदस्यों का आरोप है कि क्षेत्रवासियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। टीम ने इस पूरी घटना के चलते हिरणमगरी थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। फीडर सोसाइटी के सदस्य उदयपुर कलेक्ट्रेट पर भी विरोध दर्ज करवाने पहुंचे।