×

मोबाइल की नकली एसेसरीज बेचने वाले 5 दुकानदार गिरफ्तार 

कोर्ट ने 5 आरोपियों को भेजा जेल 

 

कंपनी ने की थी शिकायत, एडप्टर, यूएसबी कैबल, बैंक कवर स्क्रीन गार्ड जब्त 

सूरजपोल थाना पुलिस ने गुरुवार को शहर की मोबाइल दुकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कई बड़े शोरुम तो टीम के पहुंचने से पहले ही बंद हो गए। सूरजपोल थाना पुलिस ने ब्रांडेड कम्पनी की नकली मोबाइल एसेसरीज बेचने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया हैं। 

थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि गुलाब बाग रोड स्थित चिराग आई वर्ल्ड से एप्पल लोगो लगे 43 एडाप्टर, 190 यूएसबी केबल, 200 मोबाइल स्क्रीन गार्ड जब्त कर कालाजी गोराजी निवासी 24 वर्षीय आरोपी लखन लौहार पुत्र जगदीश चन्द्र को गिरफ्तार किया। कबर बार शॉप से यूएसबी एडप्टर 4, यूएसबी केबल 6, मोबाइल बैक कवर 130 पीस जब्त किए। आरोपी कालाजी पंकज खरनीवाल को गिरफ्तार किया। पैरागोन गली स्थित पारस मणि मोबाइल शॉप से बैंक कवर 115 पीस जब्त किए। आरोपी टोकर सेमारी निवासी कल्पेश पुत्र दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया। 

कृष्णा मोबाइल शॉप से यूएसबी एडप्टर 4, बैंक कवर 30 पीस जब्त किए। आरोपी आंतरी कुम्भलगढ़ निवासी राहुल आमेटा पुत्र केलाश चन्द्र आमेटा को गिरफ्तार किया। जी-3 टेलीकॉम मोबाइल शॉप से बैक कवर 290 पीस जब्त किए। आरोपी गुगली आईडाणा आमेट राजसमन्द हाल सर्वऋतु विलास निवासी संजय सिंह पुत्र गोविन्द सिंह राव को गिरफ्तार किया। 

आरोपियों को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। फर्जीवाड़े की सूचना जयपुर निवासी एप्पल आईफोन कम्पनी के प्रतिनिधि संदीप तंवर पुत्र महेन्द्र सिंह तंवर ने दी थी।