‘एट द डोर’ को सर्टिफिकेट अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस
सेवानिवृत आरएएस अधिकारी, प्रसिद्ध चित्रकार एवं फोटोग्राफर दिनेश कोठारी की उपलब्धि
Sep 30, 2022, 20:10 IST
उदयपुर 30 सितंबर 2022 । सेवानिवृत आरएएस अधिकारी, प्रसिद्ध चित्रकार एवं फोटोग्राफर दिनेश कोठारी के फोटोग्राफ ‘एट द डोर’ को देश की प्रतिष्ठित कला संस्था इंडियन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट अमृतसर द्वारा सर्टिफिकेट अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से पुरुस्कृत किया गया है।
फोटो में ग्रामीण बच्चे अपने घर के दरवाजे पर बकरी के बच्चे के साथ खेल रहे हैं। फोटो में धूप छांव का सुंदर प्रभाव देखा जा सकता है। यह फोटो उदयपुर से कुंभलगढ़ रोड पर वर्षावन माता मंदिर के सामने पहाड़ी पर स्थित बस्ती पर लिया गया है।
इस चित्र को पूर्व में यूरोपियन देश सर्बिया की संस्था द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है।