×

बेदला नदी उफान पर, पुलिया पर लगी रेलिंग टूटी  

बेदला एनिकट पर करीब ढाई फीट की चादर चली

 

उदयपुर में आज हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में जबरदस्त तबाही मचाई है। वही पहाड़ी क्षेत्रों और कैचमेंट में हुई तेज बरसात की वजह से बेदला नदी उफान पर आ गई है। बेदलाएनिकट पर करीब ढाई फीट की चादर चल रही है। नदी में पानी की भारी आवक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एनिकट पर लोगो की सुविधा के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग तक टूट गई।

बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया की आज सुबह से ही नदी में लगातार पानी की आवक हो रहीं थी की दिन में अचानक आवक में तेजी हुईं और साथ में कटा हुआ बबूल का पेड़ बह कर आ गया। इस कारण से बबूल का पेड़ रेलिंग पर आकर अटक गया और रेलिंग टूट गई। राठौड़ ने क्षेत्र के लोगो से इस पुलिया को पार नहीं करने की अपील की है। साथ ही यूआईटी से इस टूटी हुई रेलिंग को जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की हे ।