बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन और एशिया की टॉप सिटीज में उदयपुर शामिल
एमएसएन ने जारी की लिस्ट
लेकसिटी ने 20 दिन पहले महिलाओं के लिए प्रदेश में सबसे सुरक्षित का खिताब हासिल किया था। वहीं अब उदयपुर की खूबसूरती में एक तमगा और दर्ज हो गया हैं। माइक्रोसॉफ्ट के ट्रेवल पोर्टल एमएसएन में बुधवार को लिस्ट जारी की जिसमें उदयपुर को मानसून सीजन में घूमने के लिए बेहतरीन शहरों की लिस्ट में शामिल किया गया तो वहीं शोल्डर सीजन यानी जब पर्यटन न तो बहुत पीक पर होता है और न ही बहुत कम।
आगस्त से सितंबर माह में ऐसा होता है जब पर्यटक उदयपुर में आना शुरु होते हैं। इस सीजन में ट्रेवल करने के लिए एशिया के उदयपुर को पहली पसंद बताया गया हैं। अगस्त माह की सूची में कोच्चि टॉप पर है तो सितंबर माह की सूची में उदयपुर।
अगस्त में घूमने के लिए बेहतरीन है ये 9 शहर
कोच्चि, केरल
जयपुर, राजस्थान
उदयपुर, राजस्थान
बाकू, अजरबैजान
अम्मान, जॉर्डन
ओसाका, जापान
येरेवान, आर्मेनिया
सपोरो, जापान
सितंबर माह में ये 8 शहर बेहतरीन जिसमें उदयपुर पहले स्थान पर
उदयपुर, राजस्थान
जर्काता, इंडोनेशिया
शिओल, साउथ कोरिया
जयपुर, राजस्थान
टोक्यो, जापान
कोच्चि, केरल
ताइपे, ताइवान
ओसाका, जापान