MLSU रक्त स्टेम सेल पंजीकरण अभियान का सफल आयोजन
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के एनएसएस एफएमएस यूनिट एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया के सहयोग से रक्त स्टेम सेल पंजीकरण अभियान का सफल आयोजन किया गया।
संयोजक प्रो. मीरा माथुर समन्वयक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ ने कहा कि आप जिस समय प्रजेंटेशन सुन रहे होंगे, उस समय ब्लड कैंसर से एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाएगी, कैंसर का यह रूप नस्ल, लिंग, यहां तक कि उम्र के साथ भेदभाव नहीं करता है, उनकी मदद करने का एकमात्र तरीका दाता ढूंढना है और यदि हम पंजीकरण करते हैं तो शायद हम किसी के लिए एक मिलान दाता हो सकते हैं l
डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ और रक्त कैंसर और रक्त विकार रोगियों के लिए काम करने वाली स्टेम सेल रजिस्ट्री है। वे इन रोगियों के जीवित रहने की संभावनाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम करते हैं, जो कई बार पूरी तरह से "असंबंधित" स्टेम सेल दाताओं को खोजने पर निर्भर करता है।
भारत में अब हर साल लगभग 1,30,000 रक्त कैंसर और रक्त विकार के मामले देखे जाते हैं और इनमें से एक तिहाई रोगी अपने परिवार के भीतर एक मिलान दाता खोजने में सक्षम होते हैं, शेष सभी डीकेएमएस बीएमएसटी जैसे स्टेम सेल रजिस्ट्रियों से असंबंधित दाताओं पर निर्भर होते हैं।
इस अभियान का आयोजन डॉ. सचिन गुप्ता उप समन्वयक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा किया गया था और कार्यक्रम का संचालन पर्यटन एवं होटल प्रबंधन कार्यक्रम के छात्र भाविन राजेंद्रन ने किया l