×

उदयपुर में सीए ब्रांच ने किया विरोध प्रदर्शन

गुड़गांव के सीए की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के चलते उदयपुर में सीए ब्रांच ने किया विरोध प्रदर्शन

 

उदयपुर। गुड़गांव के सीए की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के चलते आज उदयपुर में सीए ब्रांच एवं उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन सीजीएसटी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।

ब्रांच चेयरमैन शैलेन्द्र कुणावत ने बताया कि इस अवसर पर 500 से अधिक चार्टर्ड अकान्टेन्ट्स,कम्पनी सेक्रेट्रीज़ व कर सलाहकार मौजूद थे। सीए कुणावत सीजीएसटी विभाग द्वारा गुड़गांव में 15 करोड़ का गलत रिफण्ड जारी करने के मामलें में केवल एक सर्टिफिकेट जारी करने पर दो सीए को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया। विभागीय अधिकारियों से मिलने गये 60-70 सीए को विभाग परिसर में बंदी बना लिया गया।  रिफण्ड जारी करने वाले अधिकारी व प्राप्त करने वाले करदाता के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई।

उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन के सचिव पंकज जैन ने बताया कि उदयपुर सीजीएसटी कमिश्नर ने सीबीईसी चेयरमैन के नाम दिये गये ज्ञापन को स्वीकार करने से मना कर दिया। जिस पर 500 से अधिक सीए,कर सलाहकार, द्वारा सीजीएसटी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया तथा कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। इसके प्रतिनिधि मण्डल ने प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेकटर को सौपां व दोशी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निवेदन किया गया तथा सीबीआई जांच की मांग की गई। प्रतिनिधि मण्डल में सीए सुधीर मेहता, सीए अभिषेक संचेती, प्रतिभा जैन,रौनक जैन, राहुल माहेश्वरी,हितेश भदादा,चिराग धर्मावत शामिल थे।