×

उदयपुर में सीएफटीएम सम्मेलन आयोजित

सभी क्षेत्रीय रेलवे के मुख्य माल परिवहन प्रबंधक बैठक में भाग ले रहे है

 

उदयपुर 14 अक्टूबर 2022 । भारतीय रेलवे पर माल ढुलाई संचालन की मध्यावधि समीक्षा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के अंतर्गत उदयपुर में  14 से 15 अक्टूबर 2022 दो दिवसीय सीएफटीएम सम्मेलन (कॉन्फ्रेंस) का आयोजन किया जा रहा है, इसमें सभी क्षेत्रीय रेलवे के मुख्य माल परिवहन प्रबंधक बैठक में भाग ले रहे है। 

सीएफटीएम सम्मेलन के पहले दिन सर्वप्रथम उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रणय प्रभाकर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, तत्पश्चात रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर/टीटी मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा परिचयात्मक भाषण दिया गया।   

इसके पश्चात रेलवे बोर्ड सदस्य परिचालन और व्यवसाय विकास संजय कुमार मोहंती ने सीएफटीएम सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि माल ढुलाई के लक्ष्य शीघ्र हासिल करने की जरूरत है और मालगाड़ियों के संचालन में काफी सुधार हुआ है। 

क्षेत्रीय रेलवे पूर्वी सीमांत रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वी रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे , पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य माल परिवहन प्रबंधकों द्वारा प्रस्तुति और एजेंडा मदों पर चर्चा की गई। 

बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अर्चना श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

कल कांफ्रेंस के दूसरे दिन उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, डीएफसीसीआईएल, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर पूर्वी रेलवे, उत्तर सीमांत रेलवे, सहित अन्य रेलों के प्रमुख माल परिवहन प्रबंधकों द्वारा प्रस्तुति और एजेंडा मदों पर चर्चा की जाएगी तथा व्यवसाय विकास और "परिचालन दक्षता" के लिए खुले  सत्र का आयोजन होगा।