×

शहीद मेजर मुस्तफा को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे सीपी जोशी

आज सुबह पहुंचे थे मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया 

 

अरुणाचल प्रदेश के सियांग ज़िले में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए उदयपुर के मेजर मुस्तफा बोहरा को श्रद्धांजलि अर्पित करने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और मंत्री उदयलाल आंजना  पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी अजंता गली स्थित मेजर मुस्तफा के आवास पर पहुंचे और माता-पिता व अन्य परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। 

 बता दें कि अरुणाचल में हुए हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद 5 जांबाजों में से तीन राजस्थान के हैं। इनमें उदयपुर (खेरोदा) के मेजर मुस्तफा बोहरा, जयपुर के मेजर विकास भाम्भू और उदयपुरवाटी के रोहिताश्व कुमार शहीद हुए। मेजर मुस्तफा वर्ष 2016 में सेना में भर्ती हुए थे। मेजर मुस्तफा की पार्थिव देह रविवार शाम उदयपुर पहुंची थी और रात को उदयपुर के खांजीपीर कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने बड़ी संख्या में तमाम मंत्री और शहरवासी पहुंच रहे हैं।