×

शुद्ध के लिए युद्ध: 4 फर्मों पर कार्यवाही 1 लाख 70 हजार का जुर्माना लगाया

नाकोड़ा मिष्ठान भण्डार, हाथीपोल,भगवती डेयरी सेक्टर 13 व कृष्णा डेयरी केशव नगर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला

 

उदयपुर, 3 नवंबर। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार उदयपुर जिले मेें जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया ने बताया कि इस अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 4 फर्मों पर कार्यवाही करते हुए 1 लाख 70 हजार का जुर्माना लगाया गया वहीं झाड़ोल मे मिठाई के लिये नमूने लिए गये तथा मौके पर एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक की 33 बोतल नष्ट कराई गई।
 

उदयपुर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत् लिये गये नमूनों में अमानक पाये गये प्रकरणो में न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रैट द्वारा नियमो की अवहेलना मिलने पर 4 फर्माे पर 1 लाख 70 हजार का जुर्माना आरोपित किया गया। इसके तहत नाकोड़ा मिष्ठान भण्डार, हाथीपोल,भगवती डेयरी सेक्टर 13 व कृष्णा डेयरी केशव नगर पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया।