×

दीपक मेहता प्रकरण में फतेहसागर पर कैंडल मार्च

इससे पूर्व बाजार बंद रख प्रदर्शन भी किया था

 

उदयपुर 29 मार्च 2022। चर्चित दीपक मेहता प्रकरण में 14 दिनों के भीतर भी आरोपी हेमलता काकरिया एवं उसके पति निरंजन मोगरा के अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार जन का सब्र का बांध टूट गया उन्होंने कल शाम फतेहसागर कैंडल मार्च किया अपना आक्रोश व्यक्त किया। 

कोलपोल व्यापार संघ के संरक्षक डॉ जिनेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहली बार देखने में आया है कि 14 दिनों तक किसी प्रकरण का खुलासा पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है।   हमें तो इसका अंदेशा है कि पुलिस प्रशासन आरोपी दंपति को समय देकर उसे अग्रिम कोर्ट की कार्रवाई हेतु मदद कर रही है।  

दीपक के मामा प्रकाश चंद भादविया ने कहा कि पुलिस प्रशासन 14 दिनों से गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है जहां पुलिस अधीक्षक ने भी हमें 3 दिन की मोहलत मांगी थी उस बात को भी 6 दिन हो गए। अब न्याय की गुहार कहां करें ? गौरव भादविया ने कहा कि अगर हमें अब न्याय नहीं मिला तो हम अब आमरण अनशन करेंगे इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। 

कोलपोल व्यापार संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चित्तौड़ा, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष मदनलाल सिंगटवाडिया, कोलपॉल व्यापार संघ के इरशाद चैनवाला, पिता बाबूलाल मेहता, पत्नी श्रीमती विकास मेहता, पुत्र हार्दिक मेहता, दक्ष मेहता, भाई गजेंद्र मेहता, लोकेश तलेसरा, शिखा तलेसरा, नरेश भादविया, वंदना भादविया, मंजू भादविया, जितेंद्र खोखावत, शिल्पा खोखावत आदि परिवार जन उपस्थित थे

बीएन कॉलेज के छात्रों ने लिया हिस्सा

पुष्पेंद्र सिंह, कीर्ति राज सिंह झाला, कुणाल सिंह ,आयुष कुमावत, दिव्यांश कुणाल, कौशल सोनी आदि 50 से अधिक छात्रों ने इस कैंडल मार्च में भाग लिया।