×

केन्द्रीय जनजाति 21 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन कल 

शिविर महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा हैं

 

केन्द्रीय जनजाति 21 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 12 जून 2022 होगा। ज़िला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि खेल विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जयपुर एवं क्षैत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 मई 2022 से 12 जून 2022 तक केन्द्रीय जनजाति प्रशिक्षण शिविर 2022, महाराणा भूपाल स्टेडियम, उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें संभाग भर के तीन सौ जनजाति बालक/बालिका खिलाडी 21 दिन तक नौ खेलो में जिसमें एथेलेटिक्स, बॉस्केटबाल, वॉलीवाल, हॉकी, कब्बड्डी, खो-खो, हैण्डबॉल, फुटबाल (बालक वर्ग) एवं तीरन्दाजी में राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण दिया।

शिविर में भाग लेने वाले समस्त जनजाति खिलाडीयो की आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, मैदान व्यवस्था एवं खेल साम्रगी राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के माध्यम से उपलब्ध करवायी गयी। समापन समारोह दिनांक 12 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे महाराणा भूपाल स्टेडियम, (गॉधी ग्राउण्ड) उदयपुर में किया जाएगा।
 

शिविर निदेशक प्रेम सिंह भाटी ने बताया की शिविर के समापन समारोह में खिलाडियो को टीशर्ट, प्रमाण-पत्र एवं प्रत्येक खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियो को राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा ट्रेकसुट प्रदान किये जाएगे।