×

छोटा मदार भी छलका, फतेहसागर का जलस्तर साढ़े नौ फीट के ऊपर पहुंचा

सीसारमा से पिछोला में पानी की आवक पुनः शुरू

 

उदयपुर 25 जुलाई 2022 । मानसून की मेहरबानी से पहली बार जुलाई माह में ही फतेहसागर को भरने वाले बड़ा मदार और छोटा मदार छलक गए। आज सोमवार को सुबह छोटा मदार तालाब भी छलक गया।  

फतेहसागर में बड़ा मदार और छोटा मदार से बहती जलराशि लगातार मदार नहर में आने से फतहसागर का जलस्तर साढ़े नौ फीट से ऊपर हो गया। 

कल रविवार को उदयपुर के 45 फीट क्षमता वाला सोम कागदर बांध भी छलक गया। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 34 मिलीमीटर बरसात नाई में हुई। नाई में बरसात होने से एक बार फिर सीसारमा नदी पुनः चल पड़ी और इसका पानी पीछोला में आना शुरू हो गया।