Update: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 3 अगस्त का उदयपुर दौरा मुल्तवी हुआ
अशोक गहलोत संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले थे
तबियत खराब होने के कारण डॉक्टर की सलाह पर मुख्य मंत्री ने आगामी सभी दौरे मुल्तवी कर दिए हैं
उदयपुर 2 अगस्त 2022। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 अगस्त को उदयपुर ज़िले के दौरे पर आने वाले थे। ताज़ा जानकारी के अनुसार तबियत खराब होने के कारण मुख्य मंत्री के आगामी दौरे मुल्तवी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री उदयपुर में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने वाले थे।
पूर्व खबर के अनुसार ज़िला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार 3 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुँच रहे थे। यहां से प्रस्थान कर 2 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले थे। मुख्यमंत्री गहलोत इसके पश्चात दोपहर 3 बजे आबूरोड (सिरोही) को अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु रवाना हो रहे थे।