×

शुक्रवार को 17 बच्चों को बालश्रम से मिली राहत

11 नियोक्ताओं की विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई

 
बालश्रम मुक्त उदयपुर अभियान जारी
 

उदयपुर। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशन में जिला प्रशासन उदयपुर द्वारा संचालित बालश्रम मुक्त उदयपुर अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के हिरणमगरी एवं प्रतापनगर पुलिस थाना अंतर्गत संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 17 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया व 11 नियोक्ताओं की विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।

राजस्थान बाल आयोग के सदस्य डॉ. शैलेंद्र पंड्या ने बताया कि गैर कानूनी एवं अपंजीकृत बियर बार से शराब की बिक्री करते नन्हे बाल श्रमिकों को मुक्त करवाना बड़ी सफलता रही। 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के बाल श्रम करवाने वाले नियोक्ताओं के विरुद्ध बालश्रम के अतिरिक्त किशोर न्याय अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।