×

बाल संवाद कार्यक्रम में बालिकाओं को दी बाल अधिकार व कानूनी प्रावधानों की जानकारी

पुलिस हेल्प लाइन 100 या चाल्डन हेल्प लाइन 1098 के बारे में दी जानकारी 

 

उदयपुर 16 नवंबर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जारी बाल अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को बाल अधिकारिता विभाग एंव गायत्री सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम हुआ।
 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बालिकाओं को किशोर न्याय अधिनियम एंव पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि बाल अधिकार संरक्षण के लिए सरकार एंव प्रशासन तत्पर है और बालकों के अधिकार का संरक्षण हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन 100 या चाल्डन हेल्प लाइन 1098 के बारे में भी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान बाल आयोग राजस्थान सरकार के पूर्व सदस्य एंव बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी ने बालिकाओं आत्मरक्षा क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया और उन्हें सशक्त होकर बेहतर शिक्षा प्राप्त करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बाल अधिकारिता विााग की सहायक निदेशक मीना शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य जिगनेश दवे, डॉ. शिल्पा मेहता एंव सुरेश शर्मा, श्रम विभाग निरीक्षक हेमन्त शर्मा ने भी विचार रखे। संचालन नितिन पालीवाल ने किया व आभार विद्यालय प्राचार्या डॉ. वर्षा त्रिपाठी ने जताया।