कांग्रेसी पार्षदो और सेवादल ने नगर निगम में दिया धरना 

विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया

 
dharna

उदयपुर 2 नवंबर 2022 ।  कांग्रेस सेवादल और कांग्रेसी पार्षद ने आज नगर निगम में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया। धरने के दौरान धरना स्थल पर बैठे कांग्रेसियों ने आयुक्त ओर महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष कौशल आमेटा ने बताया कि पिछले दिनों दीपावली मेले के समापन के बाद मेला स्थल पर लगे महाराणा प्रताप और मीरा बाई के बैनर को लवारिस हालात में छोड़ दिया गया जिस पर श्वान मूत्र करते नजर आए ऐसे में इस अपमान का वीडियो भी वायरल होने के बाद किसी भी जिम्मेदार पर कोई कारवाही नही की गई। जिसके चलते आमजन में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

वही पार्षद गिरीश भारती ने बताया कि निगम आयुक्त भी किसी पार्षद की सुनते नही है। ऐसे में जनता के काम नही हो पा रहे है। इस दौरान पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि निगम में किसी भी समिति अध्यक्ष को भी कोई तवज्जों नही दी जा रही है।