कोरोना अपडेट: आज 4 पॉजिटिव, 3 रिकवर
कल कोई पॉजिटिव नहीं मिला था जबकि 2 रिकवर हुए थे
एक्टिव केस अब भी 13 जबकि अस्पताल में अब कोई भर्ती नहीं
मई में मिले थे 38, अब तक कुल 74338
उदयपुर 11 जून 2022 । जिले में आज 4 पॉजिटिव मिलने के बाद जून माह के 11 दिनों में अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है जबकि इन 11 दिनों में 19 रिकवर हो चुके है। जिले में अब एक्टिव केस अब भी 13 है। हालाँकि इनमे से एक भी अस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में है।
अप्रैल माह में कोरोना के 15 मरीज़ मिले थे। जबकि मई माह में 38 मरीज़ मिल चुके है। जून में आज दिनांक तक 20 केस मिले है। जिनमे शहरी क्षेत्र से 15 और ग्रामीण क्षेत्र से 5 केस मिले है। वहीँ 20 में से 19 नए केस है और मात्र 1 क्लोज कांटेक्ट पॉजिटिव पाया गया है। जून माह में 19 केस की रिकवरी भी हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 482 मरीज़ की सैंपलिंग रिपोर्ट मिली जिसने से 474 नेगेटिव और 4 पॉजिटिव पाए गए। यानि सैंपलिंग के मुकबले संक्रमण की दर 0.83% रही। वहीँ आज के दिन में 3 मरीज़ की रिकवरी हुई है।
तीसरी लहर में अब तक कुल 17932 मरीज़ पाए गए जिनमे से नए मरीज़ो की संख्या 12475 जबकि क्लोज कांटेक्ट की संख्या 5457 रही है। जबकि शहरी क्षेत्र से 11318 और ग्रामीण क्षेत्र से 6614 मरीज़ पाए गए है।
अब तक कोरोना से कुल 74338 मरीज़ मिल चुके है। इनमे से 73550 मरीज़ रिकवर होकर घर जा चुके है। वहीँ एक्टिव केस की संख्या 13 है जबकि अस्पताल में अब कोई मरीज़ भर्ती नहीं है। कोरोना से जिले में अब तक 776 लोगो की मौत हो चुकी है।