कोरोना अपडेट 4 मई को 2 पॉजिटिव, 1 रिकवर
अप्रैल में अब तक 15, एक्टिव केस 6
कुल संक्रमितों की संख्या 74286
उदयपुर 4 मई 2022 । जिले में मई माह की शुरुआत में पहली और दूसरी तारीख को 1-1 कोरोना के मरीज़ मिलने से हुई है। वहीँ कल 3 मई को कोई पॉजिटिव नहीं मिला जबकि आज 4 मई को 2 मरीज़ संक्रमित मिले है। अप्रैल और मई माह में यह पहली बार है की आज दिन में 2 मरीज मिले। अप्रैल और मई के दोनों दिनों में से किसी भी दिन 1 से ज़्यादा मरीज़ नहीं मिला।
सबसे पहले 1 अप्रैल को, उसके बाद 3 अप्रैल को, 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 22 अप्रैल, उसके बाद 24 अप्रैल से लगातार 29 अप्रैल तक 1-1 मरीज़ संक्रमित मिले। वहीँ 1 और 2 मई को भी 1-1 मरीज़ संक्रमित मिले। जबकि आज एक ही दिन में 2 पॉजिटिव मिले।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 193 मरीज़ की सैंपलिंग रिपोर्ट मिली जिसने से 191 नेगेटिव और 2 पॉजिटिव पाए गए। वही दो दिनों में 2 मरीज़ की रिकवरी हुई है।
तीसरी लहर में अब तक कुल 17880 मरीज़ पाए गए जिनमे से नए मरीज़ो की संख्या 12422 जबकि क्लोज कांटेक्ट की संख्या 5458 रही है। वहीँ शहरी क्षेत्र से 11282 और ग्रामीण क्षेत्र से 6598 मरीज़ पाए गए है।
अब तक कोरोना से कुल 74286 मरीज़ मिल चुके है। इनमे से 73505 मरीज़ रिकवर होकर घर जा चुके है। वहीँ एक्टिव केस की संख्या 6 है जबकि अस्पताल में कोई भर्ती नहीं है। कोरोना से जिले में अब तक 776 लोगो की मौत हो चुकी है।