×

उदयपुर कोरोना अपडेट - संक्रमण दर हुई दुगुनी; 52 पॉजिटिव

अगस्त के पहले पांच दिन में ही 142 मरीज़ संक्रमित मिल चुके है, दिन के औसतन 28 मरीज़ 

 

एक दिन में दुगना हुआ संक्रमण

उदयपुर 5 अगस्त 2022 । जिले में COVID संक्रमण के आंकड़ों में आज भारी वृद्धि हुई है। कल के मुकाबले संक्रमण दर दुगुनी हो गई है।  कल जहाँ सैंपलिंग के मुकबले संक्रमण दर 3.40% थी आज लगभग 6 फीसदी हो गई है। यानि अब खतरे की घंटी बज चुकी है। 

अगस्त के पांच दिनों में 142 मरीज़ पॉजिटिव मिल चुके है। जिसमे आज की रिपोर्ट में 52  पॉजिटिव मिले है जबकि 19 मरीज़ रिकवर हुए है। पिछले 158 दिनों में एक दिन में सबसे अधिक मरीज़ आज पाए गए। उदयपुर में 26 फरवरी को 31 मरीज़ पाए गए थे।

उल्लेखनीय है की जुलाई माह में अब तक कुल 318 मरीज़ मिल चुके है। जिनमे से 234 शहरी क्षेत्र से 84 ग्रामीण क्षेत्र से मिले है। जून माह में 118 कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिनमे से 100 मरीज़ शहरी क्षेत्र से तथा 18 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से संक्रमित पाए गए है।। वहीँ गत मई माह में 38 मरीज मिल चुके थे। 1 जून के बाद पहली बार कल एक मरीज़ अस्पताल में भर्ती किया गया है, बाकि सब मरीज़ होम आइसोलेशन में है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया ने बताया की आज 863 लोगो की सैंपलिंग रिपोर्ट पाई गई जिनमे से 811 नेगेटिव और 52 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे 35 मरीज़ शहरी क्षेत्र से पाए गए है तथा 17 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से पाए गए। आज की रिपोर्ट में 38 नए मरीज़ है, 13 क्लोज़ कांटेक्ट हैं और 1 कोरोना वारियर्स हैं। एक्टिव केस की संख्या 167 है जबकि अस्पताल में 1 मरीज़ भर्ती है।