×

कोरोना अपडेट - 465 पॉजिटिव, 332 रिकवर, फ़रवरी में ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहा संक्रमण

फ़रवरी माह में कुल संक्रमित 1393, शहरी क्षेत्र से 662 जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 731

 

तीसरी लहर में कुल संक्रमित 15045

उदयपुर 3 फरवरी 2022। आज ज़िले में कोरोना से 465 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। कल के मुकाबले केस और संक्रमण दर दोनों बढे है। कल जहाँ संक्रमण दर 17.56% थी आज 18.73% रही है। आज जहाँ 332 लोग रिकवर भी हुए हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज़ की संख्या 95 हैं। फ़रवरी के तीन दिनों के आंकड़े पर गौर करे तो ग्रामीण इलाको में 731 संक्रमित मिले है जबकि शहरी क्षेत्रो से 662 संक्रमित मिले है। यानि अब संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ रहा है।  

नवंबर से शुरू हुए तीसरी लहर के संक्रमण मे अब तक नवंबर माह में केवल 14 संक्रमित मिले थे, वहीँ दिसम्बर में 63 संक्रमित मिले। जनवरी में यह आंकड़ा 13,575 पर पहुँच गया। वहीँ फरवरी के 3 दिनों में 1393 पॉजिटिव मिले है, औसतन दिन के 464 मरीज़ मिले है । सम्भावना जताई जा रही है की फरवरी के मध्य से यह ग्राफ वापस नीचे कि तरफ झुकेगा। आज की रिपोर्ट के अनुसार कुल 2,482 सैंपल कि रिपोर्ट आई, जिसमे 2,017 मरीज़ का सैंपल नेगेटिव पाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खराडी द्वारा जारी हुए आंकड़ों का सारांश इस प्रकार है

आज कुल पाज़िटिव  465
शहरी क्षेत्र 201
ग्रामीण क्षेत्र 264
क्लोज़ कान्टैक्ट 173
नए मरीज़ 292
रिपोर्ट में कुल सैम्पल 2,482
पाज़िटिविटी (संक्रमण) दर 18.73%
कुल क्लोज़ कान्टैक्ट 4,326
कुल नए मरीज 10,719
आज कुल ऐक्टिव मरीज 2,971
अस्पताल में भर्ती मरीज 95
कुल रिकवर हुए मरीज 332
तीसरी लहर में अब तक संक्रमित 15,045
तीसरी लहर में शहरी क्षेत्र के संक्रमित 10,054
तीसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्र के संक्रमित 4,991
उदयपुर में कुल संक्रमित 71,450


कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 71,450 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 67,709 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 2,876 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि 95 अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना से कुल मौत की संख्या 771 है।