×

जंगल में घास काट रहे पति-पत्नि पर भालुओं के झुंड ने किया हमला

काली अम्बा घना जंगल इलाका में केले के पेड़ अधिक होने से वहां भालूओं का झुंड अक्सर देखा जाता है

 

ग्रामीणों ने लाठियों से भालूओं को भगाया

उदयपुर ज़िले के कोटड़ा क्षेत्र में आम्बा जंगल में घास काट रहे पति-पत्नि पर मंगलवार को भालूओं के झूंड ने हमला कर दिया। भालूओं के हमला करने से दोनों पति-पत्नि घायल हो गए। इसके बाद घायल दम्पति को कोटड़ा सीएचसी पहुंचाया।

दरअसल दाडमिया पंचायत के उमरी पादर निवासी मणिया पुत्र खीमा एवं उसकी पत्नी मुन्नी मंगलवार सुबह जुड़ा क्षेत्र के काली आम्बा के घने जंगल में घास काटने गए थे। इस दौरान अचानक भालूओं के झुंड ने दम्पती पर हमला कर दिया। हमले के दौरान मणिया एवं मुन्नी के हाथों पर भालुओं द्वारा काटने और नोंचने से घाव हो गए। पति-पत्नी ने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने लाठियों से भालूओं को भगाया। दोनो घायलों को सीएचसी लाया गया।  

घटना के बाद वन विभाग को सूचित किया गया। वन कर्मियों ने घटना का मौका मुआयना किया। फोरेस्टर अर्जुन लाल तावड़ का कहना है कि काली अम्बा घना जंगल इलाका हैं जहां केले के पेड़ अधिक होने से वहां भालूओं का झुंड अक्सर देखा जाता है।