दूध तलाई में डूबे युवक का शव मिला 

पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा

 
a
उदयपुर की दूधतलाई झील में तैर रहा एक किशोर डूब गया और उसकी मौत हो गई।  दूधतलाई से 17 वर्षीय जीतेन्द्र सिंह चौहान का शव SDRF और स्थानीय गौतखोर की टीम द्वारा निकाल लिया गया।

घंटाघर थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नु द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मृतक जीतेन्द्र दोनों भाई और 2 अन्य दोस्तों के साथ ट्यूशन सेंटर जाने का बोलकर शुक्रवार दोपहर को अपने घर सेक्टर 14 स्थित निवासी से निकला था, लेकिन ट्यूशन सेंटर ना जा कर वो दूधतालाई आ गये जहाँ पानी में जाने के बाद वो डूब गया। परिजनों ने बताया कि मृतक हितेन्द्र ने 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा दी। इसमें वो फेल हो गया था। हितेन्द्र के पिता रेलवे में कर्मचारी थे। फिलहाल मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है जिसका पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जायेगा।