मोमोज़ से निकली मरी हुई छिपकली, महिला की तबियत बिगड़ी
महिला ने बैंक तिराहे स्थित आर के चाइनीज़ नामक दुकान से ख़रीदे थे मोमोज़
उदयपुर 26 अक्टूबर 2022 । शहर के बैंक तिराहे स्थित आर के चाइनीज़ नामक दुकान से सुशीला नामक महिला ने मोमोज़ खरीद का घर ले गयी थी। घर ले जाकर जब खाने लगी तो एक मोमोज़ के अंदर से मरी हुई छिपकली निकली। चूँकि महिला उस मोमोज़ का कुछ हिस्सा खा चुकी थी तो कुछ समय बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी।
कुछ समय बाद महिला को एमबी अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ महिला का उपचार किया गया। अस्पताल की परामर्श पर्ची में दर्शाया गया है की महिला की तबियत मरी हुई छिपकली खाने से खराब हुई।
पीड़ित महिला सुशीला ने बुधवार को सुबह उसने आर के चाइनीज़ नामक दुकान से मोमोज़ ख़रीदे थे। मोमोज़ में से छिपकली निकलने से उसकी तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। अभी जाँच की रिपोर्ट आना बाकी है। महिला ने अपील की है की इस फ़ूड सेंटर पर कोई खाना नहीं खाये।
पुलिस ने इस मामले में किसी व्यक्ति द्वारा कोई भी रिपोर्ट देने से मना किया है और रिपोर्ट मिलने पर मामले की निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।