×

ठेले व्यवसाई मजदूर संघ द्वारा निगम के खिलाफ जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन

निगम द्वारा कई जगह फुटपाथ पर लगे ठेले हटाए जा रहे है।

 

उदयपुर मे आगामी 5 से 7 सितंबर को G 20 शेरपा सम्मेलन आयोजित हो रहा है। ऐसे में प्रशासन और नगर निगम पूरे दमखम के साथ जुटा हुआ है। वहीं तैयारियां भी जोरों पर चल रही है ऐसे में निगम द्वारा कई जगह फुटपाथ पर लगे ठेले हटाए जा रहे है। निगम द्वारा हटाए गए ठेलो के विरोध में आज ठेले व्यवसाई मजदूर संघ द्वारा निगम के खिलाफ जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया गया। 

ठेले और फुटपाथ व्यवसायियों को उनके व्यवसाय स्थान से बेदखल नहीं करने के आदेश देने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। माकपा नेता राजेश सिंघवी ने बताया कि जिस तरह से उदयपुर के लिए बड़ी खुशी की बात है की G-20 सम्मेलन आयोजित हो रहा है, लेकिन  प्रशासन द्वारा सुंदरीकरण और स्वच्छता और आयोजन के नाम पर जो फुटपाथ व्यवसायियों और ठेलो को हटाए है वह नियमों के अंतर्गत नहीं है ।

इसके लिए आज ठेले व्यवसाई मजदूर यूनियन इसका पूरा पुरजोर विरोध किया है और ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर जो ठेले हटाए गए हैं उन्हें फिर से अपने स्थान पर व्यवसाय करने के आदेश जारी किए जाए।