आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का जिला कलेक्टरी के बाहर प्रदर्शन
नियमित करने और मानदेय बढ़ाने की मांग
Nov 9, 2022, 19:50 IST
उदयपुर 9 नवंबर 2022 । आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नियमित करने और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टरी के बाहर प्रदर्शन किया।
आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यकता टाउन हॉल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुई और रैली निकाल कर जिला कलेक्टरि के बाहर पहुंची जहा जमकर नारेबाजी की। वही इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
संघ की जिला अध्यक्ष गीता शर्मा ने बताया की पीछले कई समय आंगनवाड़ी कार्यकताओं का मानदेय नहीं बढ़ाया गया। जिसके चलते उनके आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। ऐसे में कई समय नियमित करने की मांग उठाई जा रही है।
इस मौके पर आगनवाड़ी कार्यकताओं ने चेतावनी दी आने वाले समय उन्हें नियमित नही किया गया तो कार्य का बहिष्कार किया जायेगा।