वार्ड नंबर 1 व 31 में शुरू हुए विकास कार्य
लगभग 1.62 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ
उदयपुर 6 जून 2022 । नगर निगम द्वारा सोमवार को शहर के दो वार्डो में विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या 1व 31 में लगभग 1.62 करोड़ की लागत के विकास कार्य प्रारंभ करवाया गए।
वार्ड संख्या 1 व 31 से संबंधित पार्षद मुकेश गमेती एवं विद्या भावसार द्वारा विकास कार्यों को लेकर नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उप महापौर पारस सिंघवी के समक्ष मांग की थी। जिसको लेकर सोमवार से विकास कार्य आरंभ करवाए गए।
पार्षद मुकेश गमेती के वार्ड नंबर 1 में जहां निर्माण समिति अध्यक्ष तारा चंद जैन के द्वारा 11.62 लाख से हंसा बाग कॉलोनी, नीमच खेड़ा में सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए वही पार्षद विद्या भावसार के वार्ड 31 में 1.5 करोड़ की लागत से निर्माण समिति सदस्य मनोहर चौधरी, शिल्पा पामेचा आदि द्वारा विकास कार्य की शुरुआत की गई। जिसमें पूजा नगर, सेवा नगर, चाणक्यपुरी, नाकोड़ा कॉन्प्लेक्स, अंकुर कंपलेक्स आदि अन्य क्षेत्र की पेवर रोड तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर नगर निगम अधिकारी हरीश त्रिवेदी, समाजसेवी गहरी लाल जैन, हजारी लाल, संजीव जैन, महेश भावसार, नरेश पवार, अजय गुप्ता, नरेश बापना इत्यादि उपस्थित रहे।
उदयपुर 6 जून 2022 । नगर निगम द्वारा सोमवार को शहर के दो वार्डो में विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या 1व 31 में लगभग 1.62 करोड़ की लागत के विकास कार्य प्रारंभ करवाया गए।
वार्ड संख्या 1 व 31 से संबंधित पार्षद मुकेश गमेती एवं विद्या भावसार द्वारा विकास कार्यों को लेकर नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उप महापौर पारस सिंघवी के समक्ष मांग की थी। जिसको लेकर सोमवार से विकास कार्य आरंभ करवाए गए।
पार्षद मुकेश गमेती के वार्ड नंबर 1 में जहां निर्माण समिति अध्यक्ष तारा चंद जैन के द्वारा 11.62 लाख से हंसा बाग कॉलोनी, नीमच खेड़ा में सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए वही पार्षद विद्या भावसार के वार्ड 31 में 1.5 करोड़ की लागत से निर्माण समिति सदस्य मनोहर चौधरी, शिल्पा पामेचा आदि द्वारा विकास कार्य की शुरुआत की गई। जिसमें पूजा नगर, सेवा नगर, चाणक्यपुरी, नाकोड़ा कॉन्प्लेक्स, अंकुर कंपलेक्स आदि अन्य क्षेत्र की पेवर रोड तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर नगर निगम अधिकारी हरीश त्रिवेदी, समाजसेवी गहरी लाल जैन, हजारी लाल, संजीव जैन, महेश भावसार, नरेश पवार, अजय गुप्ता, नरेश बापना इत्यादि उपस्थित रहे।