×

GMCH के टी.बी व चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषि कुमार शर्मा “पल्मोनोलोजी मेडिसिन मास्टर क्लास” में आमंत्रित

 

जयपुर चेस्ट फोरम एवं जैन चेस्ट केयर सेंटर के सौजन्य से जयपुर में “पल्मोनोलोजी मेडिसिन मास्टर क्लास” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टी.बी व चेस्ट रोग विशेज्ञ डॉ ऋषि कुमार शर्मा को आमंत्रित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया। डॉ ऋषि कुमार शर्मा द्वारा क्विज का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 20 पी.जी रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में लंग इन्फेक्शन, चेस्ट रेडियोलोजी, डीपीएलडी, बेसिक ऑफ़ पल्मोनोलोजी चार साइंटिफिक सेशन हुए।