आज से फतहसागर पर ड्रैगन बोट रेस

खिलाड़ियों ने पूर्वाभ्यास किया, शहरवासियों पारंपरिक ड्रैगन बोट रेस का आनंद लेंगे

 
boat

राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) मौजूद रहेगी

झीलों की नगरी उदयपुर पर्यटन के साथ ही खेलों के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाए है । इसी क्रम में उदयपुर में पहली बार ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा रहा है ।

राजस्थान कयाकिंग एवं केनाइंग संघ के सचिव महेश पिम्पलकर ने बताया कि फतह सागर झील पर दिनांक 13 एवं 14 जुलाई 2022 को ड्रैगन बोट की भारतीय  टीम का चयन किया जा रहा है । जिसके तहत शहरवासियों को प्रदर्शन प्रतियोगिता देखने का अवसर प्राप्त होगा । आयोजन के शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट तथा मुख्यातिथि विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत रहेगी ।
कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए राजस्थान कयाकिंग एवं केनाइंग संघ अध्यक्ष आर. के. धाभाई ने बताया कि चयन प्रकिया दो दिन सुबह शाम के चार सत्रों में होगी जिसमें 100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रहेंगे । 13 जुलाई बुधवार सुबह शाम के सत्र में 200 मीटर पुरुष/महिला/मिक्स रेस एवं फिजिकल टेस्ट 14 जुलाई गुरुवार सुबह शाम के सत्र में 500/ 1000 मीटर पुरुष/महिला/मिक्स रेस रहेगी । खिलाड़ियों को पानी मे ड्रेगन बोट चयन प्रकिया एवं शारीरिक सक्षमता के विविध परीक्षणों से गुजरना होगा। सभी परीक्षण फतहसागर झील एवं लवकुश स्टेडियम में होंगे ।

जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया की चयन प्रक्रिया में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) मौजूद रहेगी जो खिलाड़ियों के लिए प्रतिबंधित एवं शक्तिवर्धक दवाओं की जाँच करेगी ।

चयन समिति में यह रहेंगे मौजूद

चेयरमैन स्टैंडिंग पैडल नवल सिंह चूंडावत ने बताया कि चयनसमिति में डॉ बी एस वनार महासचिव भारतीय कयाकिंग एवं केनाइंग संघ, दिलीप सिंह चौहान चेयरमैन भारतीय ड्रैगन बोट, अजय अग्रवाल चेयरमैन राजस्थान ड्रैगन बोट, सुनील केवट अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच, सुश्री नाजिस मंसूरी राष्ट्रीय कोच, अनिल राठी भारतीय सेना के कोच तथा स्थानीय स्तर पर केनो स्प्रिंट कोच निश्चय सिंह चौहान, दिपक गुप्ता, कुलदीपक पालीवाल, रणवीर सिंह राणावत परीक्षणों में शामिल रहेंगे। कल शाम तक उदयपुर पहुचने वाले 30 खिलाड़ियों में हरियाणा के भीम अवार्डी विजेंद्र सिंह, रविन्द्र आदि पहुँच चुके है।